लोगों की आदत होती है, कि डिवाइस की प्रोसेसिंग पर बुरा असर न पड़े और ज़रा-सी चिप में कहीं भी अपना पूरा डेटा लेकर घूम सकें, इसके लिए वे एसडी कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एसडी कार्ड्स का क्या भरोसा? दगा दे दी तो? आपकी हजारों-लाखों तस्वीरें, गाने, दर्जनों डॉक्युमेंट्स सब दांव पर लग सकते हैं। जब मेमरी कार्ड दे जाए धोखा, तो कैसे रिकवर करेंगे डेटा?