सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

आओ जाने मेमोरी कार्ड को

फ़्लैश मेमरी कार्ड या सॉलिड स्टेट फ्लैश मेमरी डेटा स्टॉरेज जैसे नामों से जाना जाने वाला मेमरी कार्ड डिजिटल कॉन्टेंट को इकट्ठा करके रखने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है। आज-कल इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन्स, डिजिटल कैमरा, म्यूज़िक प्लेयर और विडियो गेम जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। इसमें दर्ज़ हुई डिजिटल जानकारियां मिटाई जा सकती हैं, दोबारा डाली जा सकती हैं और उनमें जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। 

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

कैसे दाखिल करें RTI

RTI का नाम सुना है आपने? सूचना का अधिकार। कभी कोई RTI फाइल की है? मन में तो आया होगा, फिर सोचा होगा पता नहीं क्या होगा, कैसे होगा। इसलिए नहीं किया। यह सुस्ती ठीक नहीं। सूचना का अधिकार आपकी ताकत है। इसका इस्तेमाल कीजिए। आइए, आपको बताते हैं कि यह कितना आसान है।


क्या आप जानते हैं कि सूचना का अधिकार है क्या? इस अधिकार के तहत किसी भी नागरिक को किसी भी सार्वजनिक संस्थान से ऐसी सूचना मांगने का अधिकार है जो उस संस्थान के पास उपलब्ध हो। कोई भी नागरिक उस संस्थान के पास उपलब्ध कागजात, फाइल्स, दस्तावेज, रिकॉर्ड आदि देख सकता है, उनकी कॉपी ले सकता है। ऐसी कोई भी सूचना जिसे संसद या विधानमंडल को देने से इनकार नहीं किया जा सकता, वह किसी भी नागरिक को मिल सकती है। अब सवाल उठता है कि सूचना पाने के लिए अप्लाई कैसे करें।

गुरुवार, 10 जुलाई 2014

ऐसे सेव कर सकते हैं किसी भी स्मार्टफोन का बैकअप डाटा

 मोबाइल हो या कम्प्यूटर दोनों में ही सबसे जरूरी होती हैं फाइल्स। कभी-कभी वायरस लगने की वजह से यह करप्ट भी हो जाता है। लैपटॉप या पीसी में रखी फाइल्स का बैकअप तो हम लोग आसानी से रख लेते हैं लेकिन, जब बात स्मार्टफोन की हो तो सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इसका डाटा कैसे बचाया जाए। स्मार्टफोन का डाटा अगर बैकअप के रूप में आपके पास सेव हो तो उसके कई फायदे होंगे। फोन कहीं गिर जाए, या फिर वायरस के कारण उसमें रखा सारा डाटा करप्ट हो जाए तो बैकअप में रखी फाइल्स से आपका काम रुकेगा नहीं। मैं आज आपको बताने जा रहा है एंड्रॉइड और ios स्मार्टफोन का बैकअप लेने की कुछ आसान ट्रिक्स।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...